Tuesday, 7 April 2020

हिंदी (बडे‌ भाई साहब)



                                                                   गृहकार्य (नोट-बुक कार्य)


   प्रश्नो के उत्तर लिखो- (बोर्ड परीक्षा में आए हुए प्रश्न)- 5अंक


1.बड़े भाईसाहब कहानी लेखक ने समूची शिक्षाप्रणाली के किन पहलुओं पर व्यंग किया है?

2. बड़ाभाई भी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेता तो पढ़ाई में भी अच्छा होता।इस कथन के पक्ष या विपक्ष में "बड़े भाईसाहबकहानी के आधार पर अपने विचार तर्क सहित दीजिए।

3.बड़े भाईसाहब ने जिंदगी के अनुभव और किताबी ज्ञान में से किसे महत्वपूर्ण कहां है और क्यों?




पाठ्य-पुस्तक के प्रश्नोत्तर

स्पर्श पाठ-01 बडे‌ भाई सहब - प्रेमचंद
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 शब्दोंमें) लिखिए
1. छोटे भाई ने अपनी पढ़ाई का टाइम-टेबिल बनाते समय क्या-क्या सोचा और फिर उसका पालन क्यों नहीं कर पाया?
उत्तर: 
छोटे भाई ने बड़े भाई की लताड़ सुनकर अपनी पढाई का टाइम टेबिल बनाते यह सोचा कि वह मन लगाकर पढ़ाई करेगा और अपने बड़े भाई साहब को शिकायत का कोई मौका न देगा परन्तु अपने स्वच्छंद स्वभाव के कारण वह अपने ही टाइम-टेबिल का पालन नहीं कर पाया क्योंकि पढ़ाई के समय उसे खेल के हरे-भरे मैदान, फुटबॉल, बॉलीबॉल और मित्रों की टोलियाँ अपनी ओर खींच लेते थे ।
2. एक दिन जब गुल्ली-डंडा खेलने के बाद छोटा भाई बड़े भाई साहब के सामने पहुँचा तो उनकी क्या प्रतिक्रिया हुई?
उत्तर: 
एक दिन गुल्ली -डंडा खेलने के बाद छोटे भाई का सामना बड़े भाई से हो जाता है। उसे देखते ही बड़े भाई साहब उसे पहले डांटने-फटकारने के बाद समझाते हैं कि एक बार कक्षा में अव्वल आने का अर्थ यह नहीं कि वह अपने पर घमंड करने लगे क्योंकि घमंड तो रावण जैसे शक्तिशाली को भी ले डूबा इसलिए इसी तरह समय बर्बाद करना है तो उसे घर चले जाना चाहिए। उसे पिता की मेहनत की कमाई को यूँ खेल -कूद में बर्बाद करना शोभा नहीं देता है।
3. बड़े भाई साहब को अपने मन की इच्छाएँ क्यों दबानी पड़ती थीं?
उत्तर: 
बड़े भाई होने के नाते वे अपने छोटे भाई के सामने एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहते थे। उन्हें अपने नैतिक कर्तव्य का ज्ञान था। वे अपने किसी भी कार्य द्वारा अपने छोटे भाई के सामने गलत उदाहरण प्रस्तुत नहीं करना चाहते थे जिससे कि उनके छोटे भाई पर बुरा असर पड़े इसलिए बड़े भाई साहब को अपने मन की इच्छा दबानी पड़ती थी।
4. बड़े भाई साहब छोटे भाई को क्या सलाह देते थे और क्यों?
उत्तर: 
बड़े भाई साहब छोटे भाई को पढ़ाई के लिए परिश्रम की सलाह देते थे। उनके अनुसार एक बार कक्षा में अव्वल आने का अर्थ यह नहीं कि हर बार वह ही अव्वल आए। घमंड और जल्दबाजी न करते हुए उसे अपनी पढाई की नींव की मज़बूती की ओर ध्यान देना चाहिए इसलिए वे छोटे भाई को समय-समय पर पढाई के लिए सतत अध्ययन, खेल कूद से ध्यान हटाने तथा मन की इच्छाओं को दबाने आदि की सलाह देते रहते थे।
5. छोटे भाई ने बड़े भाई साहब के नरम व्यवहार का क्या फायदा उठाया?
उत्तर: 
बड़े भाई साहब फेल होकर कुछ नरम पड़ गए थे जिसका छोटे भाई ने गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया। अब छोटे भाई की स्वच्छंदता बढ़ गई ,वह पढ़ने-लिखने की अपेक्षा सारा ध्यान खेल-कूद में लगाने लगा। उसे लगने लगा कि वह पढ़े या न पढ़े ,परीक्षा में पास तो हो ही जाएगा। उसके मन में अपने बड़े भाई के प्रति आदर और उनसे डरने की भावना कम होती जा रही थी। वह पतंगबाज़ी और कनकोए उड़ाने में अपना समय गँवाने लगा था।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए -
6. बड़े भाई की डाँट-फटकार अगर न मिलती, तो क्या छोटा भाई कक्षा में अव्वल आता? अपने विचार प्रकट कीजिए।
उत्तर: 
मेरे अनुसार बड़े भाई की डाँट- फटकार का ही अप्रत्यक्ष परिणाम था कि छोटा भाई कक्षा में अव्वल आया। छोटे भाई को वैसे भी पढ़ने- लिखने की अपेक्षा खेल-कूद कुछ ज्यादा ही पसंद था। ये तो बड़े भाई के उस पर अंकुश रखने के कारण वह घंटा- दो- घंटा पढाई कर लेता था जिसके कारण वह परीक्षा में अव्वल आ जाता था।
यदि बड़ा भाई उसे स्वछन्द छोड़ देता तो वह बिगड़ भी सकता था इसलिए मेरे विचार में बड़े भाई की डाँट- फटकार आवश्यक थी।
7. इस पाठ में लेखक ने समूची शिक्षा के किन तौर-तरीकों पर व्यंग्य किया है? क्या आप उनके विचार से सहमत हैं?
उत्तर: 
मैं 'बड़े भाई साहब ' पाठ के अंतर्गत लेखक द्वारा शिक्षा पर किए गए व्यंग्य से पूरी तरह सहमत हूँ
क्योंकि इस प्रकार की शिक्षा - प्रणाली में बच्चों की मौलिकता नष्ट हो जाती है, उनका स्वाभाविक विकास नहीं हो पाता है। पाठ में कहा गया है कि
1, शिक्षा - प्रणाली में बच्चों की व्यावहारिक शिक्षा को पूरी तरह नजरअंदाज किया जाता है।
2 .बच्चों के ज्ञान-कौशल को बढ़ाने की बजाए उसे रट्टू तोता बनाने पर जोर दिया गया जाता है जो कि सर्वथा अनुचित है।
3 . परीक्षा प्रणाली में आंकड़ों को महत्त्व दिया जाता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर शिक्षा प्रणाली कोई ध्यान नहीं देती है।
8. बड़े भाई साहब के अनुसार जीवन की समझ कैसे आती है?
उत्तर: 
बड़े भाई के अनुसार जीवन की समझ ज्ञान के साथ अनुभव और व्यावहारिकता से आती है। पुस्तकीय ज्ञान को अनुभव में उतारने पर ही हम सही जीवन जी सकते हैं। हमारे बड़े बुजुर्गों ने भले कोई किताबी ज्ञान नहीं प्राप्त किया था परन्तु अपने अनुभव और व्यवहार के द्वारा उन्होंने अपने जीवन की हर परीक्षा को सफलतापूर्वक पार किया| अत: पुस्तकीय ज्ञान और अनुभव के तालमेल द्वारा ही जीवन की समझ आती है।
9. छोटे भाई के मन में बड़े भाई साहब के प्रति श्रद्धा क्यों उत्पन्न हुई?
उत्तर: पहले तो छोटा भाई , बड़े भाई को केवल उपदेशक मानता था और उनसे दूर भागता था।संयोग से वार्षिक परीक्षा में लगातार दो वर्ष तक बड़े भाई के फेल होने पर छोटा भाई घमंडी हो गया और बड़े भाई के नरम स्वभाव का अनुचित लाभ उठाने लगा। एक दिन बड़े भाई ने उसे कनकोए लूटने के लिए भागने पर डांटते हुए अनेक उदाहरणों से समझाया। छोटे भाई के मन में बड़े भाई साहब के लिए श्रध्दा उत्पन्न हुई, जब उसे पता चला कि उसके बड़े भाई साहब उसे सही राह दिखाने के लिए अपनी कितनी ही इच्छाओं का दमन करते थे, उसके पास हो जाने से उन्हें कोई ईर्ष्या नहीं होती थी और वे केवल अपने बड़े भाई होने का कर्तव्य निभा रहे थे। इसके बाद उसने बड़े भाई की बातें मानने का निश्चय कर लिया।
10. बड़े भाई की स्वभावगत विशेषताएँ बताइए
उत्तर: बड़े भाई की स्वभावगत विशेषताएँ निम्नलिखित हैं -
बड़े भाई साहब परिश्रमी विद्यार्थी थे। एक ही कक्षा में तीन बार फेल हो जाने के बाद भी पढाई से उन्होंने अपना नाता नहीं तोड़ा।
वे गंभीर तथा संयमी किस्म का व्यक्तित्व रखते थे अर्थात् हर समय अपने छोटे भाई के सामने आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए खेल-कूद से दूर और अध्ययनशील बने रहते थे।
बड़े भाई साहब कुशल वक्ता थे। वे छोटे भाई को अनेक उदाहरणों द्वारा जीवन जीने की समझ दिया करते थे।
बड़ों के लिए उनके मन में बड़ा सम्मान था। वे पैसों की फिजूलखर्ची को उचित नहीं समझते थे। वे अकसर छोटे भाई को माता-पिता के पैसों को पढ़ाई के अलावा खेल-कूद में गँवाने पर डाँट लगाते थे।
वे मेहनती होते हुए भी अपनी कुशलता का प्रदर्शन नहीं कर पाते इसलिए वे परीक्षा में फेल हो जाते हैं।
11. बड़े भाई साहब ने जिंदगी के अनुभव और किताबी ज्ञान में से किसे और क्यों महत्वपूर्ण कहा है?
उत्तर: 
बड़े भाई साहब जिंदगी के अनुभव को किताबी ज्ञान से अधिक महत्त्वपूर्ण समझते थे। उनके अनुसार किताबी ज्ञान तो कोई भी प्राप्त कर सकता है परन्तु असल ज्ञान तो अनुभवों से प्राप्त होता है कि हमने कितने जीवन- मूल्यों को समझा, जीवन की सार्थकता, जीवन का उद्देश्य, सामाजिक कर्तव्य के प्रति जागरूकता की समझ को हासिल किया। अत: हमारा अनुभव जितना विशाल होगा, उतना ही हमारा जीवन सुन्दर और सरल होगा।
12. बताइए पाठ के किन अंशों से पता चलता है कि -
छोटा भाई अपने भाई साहब का आदर करता है।
उत्तर: 
मैं भाई साहब का अदब करता था और उनकी नज़र बचाकर कनकौए उड़ाता था। मांझा देना, कन्ने बाँधना, पतंग टूर्नामेंट की तैयारियाँ आदि सब गुप्त रूप से हल हो जाती थीं।
निम्नलिखित के आशय स्पष्ट कीजिए -
13. इम्तिहान पास कर लेना कोई चीज नहीं, असल चीज है बुद्धि का विकास।
उत्तर:
 यह पंक्ति ' बड़े भाई साहब ' पाठ से ली गई है जिसके लेखक ' श्री प्रेमचंद ' हैं। इस पंक्ति का आशय यह है कि केवल परीक्षा पास कर लेने से आप जीवन में सफलता प्राप्त कर ही लेंगे यह जरुरी नहीं है। असल ज्ञान तो बुद्धि के सही विकास से होता है और बुद्धि का सही विकास अनुभव और व्यवहार से होता है जिससे जीवन को पूर्णता प्राप्त होती है।
14. फिर भी जैसे मौत और विपत्ति के बीच भी आदमी मोह और माया के बंधन में जकड़ा रहता है, मैं फटकार और घुडकियाँ खाकर भी खेल-कूद का तिरस्कार न कर सकता था।
उत्तर: 
इस पंक्ति का आशय यह है कि जिस प्रकार मनुष्य किसी भी परिस्थिति में अपनी मोह-माया को त्याग नहीं सकता ठीक उसी प्रकार छोटा भाई भी अपने खेल-कूद का त्याग नहीं कर पा रहा था।
15. बुनियाद ही पुख्ता न हो, तो मकान कैसे पायेदार बने?
उत्तर: 
इस पंक्ति का आशय यह है कि हम जिस प्रकार मकान को मजबूती प्रदान करने के लिए उसकी नींव को मजबूत बनाते है ठीक उसी प्रकार मनुष्य के जीवन को सफल बनाने के लिए शिक्षा रूपी नींव की मजबूती अति आवश्यक है।
16. आँखें आसमान की ओर थीं और मन उस आकाशगामी पथिक की ओर, जो मंद गति से झूमता पतन की ओर चला आ रहा था, मानो कोई आत्मा स्वर्ग से निकलकर विरक्त मन से नए संस्कार ग्रहण करने जा रही हो।
उत्तर: 
इस पंक्ति का आशय यह है कि लेखक की नज़र केवल और केवल आसमान से नीचे आती हुई पतंग पर थी। वह इस समय दुनिया जहान से बेखबर अपनी ही दुनिया में खोया हुआ था।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए -
17. बताइए पाठ के किन अंशों से पता चलता है कि -
भाई साहब को जिंदगी का अच्छा अनुभव है।
उत्तर: 
मैं तुमसे पाँच साल बड़ा हूँ और हमेशा रहूँगा। मुझे जिंदगी का जो तजुर्बा है, तुम उसकी बराबरी नहीं कर सकते।

18. बताइए पाठ के किन अंशों से पता चलता है कि -
भाई साहब के भीतर भी एक बच्चा है।
उत्तर: 
संयोग से उसी वक्त एक कटा हुआ कनकौआ हमारे ऊपर से गुजरा। उसकी डोर लटक रही थी। लड़कों का एक गोल पीछे-पीछे दौड़ा चला आता था। भाई साहब लंबे हैं ही।उछलकर उसकी डोर पकड़ ली और बेतहाशा होस्टल की तरफ़ दौड़े। मैं पीछे-पीछे दौड़ रहा था।
19. बताइए पाठ के किन अंशों से पता चलता है कि -
भाई साहब छोटे भाई का भला चाहते हैं।
उत्तर: 
तो भाईजान, यह गरूर दिल से निकाल डालो कि तुम मेरे समीप आ गए हो और स्वतंत्र हो। मेरे रहते तुम बेराह न चलने पाओगे। अगर तुम यों न मानोगे तो मैं (थप्पड़ दिखाकर)इसका प्रयोग भी कर सकता हूँ। मैं जानता हूँ, तुम्हें बातें जहर लग रही हैं।
• प्रश्न-अभ्यास (मौखिक)
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए -
20. कथा नायक की रुचि किन कार्यों में थी?
उत्तर: 
कथा नायक की रुचि खेल-कूद, मैदानों की सुखद हरियाली, कनकौए उड़ाने, कंकरियाँ उछालने, कागज़ की तितलियाँ बनाकर उड़ाने, चहारदीवारी पर चढ़कर ऊपर-नीचे कूदने, फाटक पर सवार होकर मोटर गाडी का आनंद तथा मित्रों के साथ बाहर फुटबॉल और बॉलीबॉल खेलने में थी ।
21. बड़े भाई साहब छोटे भाई से हर समय पहला सवाल क्या पूछते थे?
उत्तर: 
बड़े भाई साहब छोटे भाई से हर समय पहला सवाल पूछते थे कि - 'कहाँ थे?'
22. दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई के व्यवहार में क्या परिवर्तन आया?
उत्तर: 
दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई के व्यवहार में यह परिवर्तन आया कि वह पहले की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही स्वच्छंद और मनमानी करनेवाला बन गया था। वह स्वयं को तकदीर का बली समझने लगा था।
23. बड़े भाई साहब छोटे भाई से उम्र में कितने बड़े थे और वे कौन-सी कक्षा में पढ़ते थे?
उत्तर: 
बड़े भाई साहब छोटे भाई से पाँच साल बड़े थे ।वे छोटे भाई से चार दर्जे आगे अर्थात् नौवीं कक्षा में पढ़ते थे और छोटा भाई पाँचवीं कक्षा में पढता था।

24. बड़े भाई साहब दिमाग को आराम देने के लिए क्या करते थे?
उत्तर:- 
बड़े भाई साहब दिमाग को आराम देने के लिए कभी कॉपी पर तो कभी किताब के हाशियों पर चिड़ियों, कुत्तों, बिल्लियों के चित्र बनाते थे। कभी-कभी वे एक शब्द या वाक्य को अनेक बार लिख डालते, कभी एक शेर-शायरी की बार-बार सुन्दर अक्षरों में नक़ल करते। कभी ऐसी शब्द रचना करते, जो निरर्थक होती, कभी किसी आदमी का चेहरा बनाते थे।




1 comment:

  1. Do we have to write only textual questions or we have to write those which r posted on this between us ...???? Please tell

    ReplyDelete